कबीरधाम जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। माननीय श्याम लाल धावड़े एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त कवर्धा की टीम ने ग्राम रवेली में दबिश दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रोशनी बाई चतुर्वेदी पति सुरेश चतुर्वेदी (उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम रवेली, तहसील कवर्धा के निवास पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपीया के मकान के पीछे मिट्टी के ढेर में छिपाकर रखी गई 45 नग पाव देशी मदिरा प्लेन (8.1 बल्क लीटर) बरामद की गई। बरामद मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 3600 रुपये आंका गया है।
मौके पर अवैध मदिरा को जप्त कर आरोपीया के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क, 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर आगे की विवेचना की जा रही है।
अभियान में इनका रहा विशेष योगदान :
👉 आबकारी वृत्त कवर्धा प्रभारी गीता साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
👉 वृत्त पंडरिया प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी,
👉 आबकारी मुख्य आरक्षक जगदीश सिंह उईके,
👉 विद्या सिंह परमार,
👉 आबकारी आरक्षक अमर पिल्लै, एवं
👉 वाहन चालक राजेश कौशिक की अहम भूमिका रही।
आबकारी विभाग कबीरधाम द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है, जिससे अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।