माता जी का आगमन ग्राम पंचायत अतरिया खुर्द के सरपंच एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के सदस्य नरेश साहू के निवास पर हुआ, जहां उनका भावपूर्ण स्वागत किया गया।
ग्रामवासियों और कबीरपंथी श्रद्धालुओं की उपस्थिति में माता जी ने नरेश साहू को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके समाजसेवा एवं धार्मिक आस्था की सराहना की। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य और जनकल्याणकारी कार्यों में निरंतर सफलता की कामना की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, ग्रामीण जन और युवा वर्ग माता जी के दर्शन एवं सत्संग लाभ के लिए उपस्थित रहे। माता जी ने अपने प्रवचन में प्रेम, अहिंसा, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
यह पावन अवसर ग्राम अतरिया खुर्द के लिए एक धार्मिक, सामाजिक और आत्मिक ऊर्जा से भरा ऐतिहासिक दिन बन गया।