कवर्धा के हॉकी खिलाड़ी जो निरंतर कवर्धा हॉकी मैदान में अभ्यास कर रहे थे उनमे से 2 खिलाड़ीयों का चयन रायपुर के आवासीय अकादमी में हुआ है जिससे पहले उनका ट्रायल 25 मई से 27 मई तक आयोजित किया गया था। जिसमें सभी जिलों से 180 खिलाड़ियों ने अपने खेल और प्रतिभा को उक्त ट्रायल में प्रदर्शित किया जिनमें से बेस्ट 15 खिलाड़ियों का चयन करना था उक्त ट्रायल के दौरान चयन करताओं का ध्यान कवर्धा के खिलाड़ियो पर गया और कवर्धा से रोशन सिंह राजपूत और आदित्य मरावी का चयन कर लिया गया अब यह खिलाड़ी रायपुर अकादमी में रहेंगे और वहाँ रहकर अपने खेल के साथ आगे की पढ़ाई भी रायपुर अकादमी द्वारा ही कराया जाएगा और उनके खेल को और बेहतर कराया जाएगा।इससे पूर्व में भी कवर्धा के बहुत से खिलाड़ियों का चयन बिलासपुर अकादमी में हुआ है जो वहाँ रहकर अपने खेल प्रतिभा को और मज़बूत कर रहे हैं।
इन खिलाड़ियों के चयन पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी ,कवर्धा हॉकी संघ के अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी ,पूर्व खेल अधिकारी हाफिज कुरैशी,खेल अधिकारी दिनेश साहू ,सौरभ सिंह ,निलेश जैन,जितेंद्र वैष्णव,दिनेश ठाकुर,कोच अविनाश चौहान जय किशन चौहान सुमित निषाद शैलेंद्र वर्मा एवं सभी खिलाड़ीयों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।