नगर के अग्रणी महाविद्यालय शास .स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में महाविद्यालय के तम्बाकू नियंत्रण समिति,राष्ट्रीय सेवा योजना , एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 31 मई 2025को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विचार संगोष्ठी,भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ऋचा मिश्रा ने की। उन्होंने नशामुक्त शैक्षणिक संस्थान एवम् समाज बनाने हेतु अपने उद्वोधन दिए । एनसीसी अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया।
भोरमदेव नशामुक्ति केंद्र से निशांत यादव द्वारा नशा से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया तथा नशामुक्ति केंद्र में उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी दी। रूपेंद्र दुबे द्वारा भोरमदेव नशामुक्ति केंद्र से उपचार प्राप्त कर समाज की मुख्यधारा में आने तथा नशा न करने हेतु अपने संकल्प का अनुभव को साझा किया गया।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन तम्बाकू नियंत्रण समिति संयोजक एवं रासेयो महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता कन्नौजे द्वारा किया गया । भाषण प्रतियोगिता में नंदकिशोर प्रथम स्थान एवं हिना मिश्रा द्वितीय स्थान पर रही । पोस्टर प्रतियोगिता में अनुराधा चौहान प्रथम एवं हसीना डहरिया द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक नरेन्द्र कुमार कुलमित्र,जय मेहरा,कृष्ण बंजारे ,संतोष डहरिया, अतिथि व्याख्याता संजय खान , विक्रम चंद्रवंशी,हेमंत शर्मा ,उमेश राजपूत ,भोरमदेव नशामुक्ति केंद्र के स्टाफ दिनेश ,हिमांशु तथा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक , एनसीसी कैडेट्स तथा अन्य विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।