आज समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ जिला कबीरधाम जिलाधीश के नाम पर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के प्रबंध संचालक गौरी शंकर शर्मा से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा गया। एथेनॉल द्वारा बनाये पोटाश और मूल भुगतान के विषय में विस्तृत चर्चा किया गया गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि कृषि विभाग के अनुशंसा पर खाद्य का वितरण किया गया है।
जिसका रैंडम जांच करने पर पोटाश की मात्रा कम पाई गई है इसलिए तत्काल उसे बेचना बंद कर दिया गया है लेकिन समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ ने मांग किया है। कि जितने किसान भाई उसे खाद को खरीदा है उसका ग्रामवार सूची का मांग किया और राशि यथाशीघ्र किसानों से जिस प्रकार नगद लिया गया है।
उसी प्रकार नगद वापस कर दिया जाए। समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ साफ शब्दों में बताया है कि खाद की पैसा वापसी के संबंध में एक सप्ताह में कोई जानकारी नहीं मिलती है। तो समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ इसका आंदोलन करके घोर विरोध करेगा और दोषी के ऊपर कड़ी कार्रवाई का मांग भी करेगा l तथा भुगतान के संबंध में पूछने पर प्रबंध संचालक शर्मा ने बताया कि हमारे पास 35 करोड़ का शक्कर कारखाना के स्टोर पर है, 14 करोड़ एथेनॉल के पास से लेना है 8 करोड़ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से लेना है और 18 करोड़ नॉन से लेना था समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के द्वारा बार बार पत्राचार किया गया जिसके फलस्वरूप समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के सामने बात करके 18 करोड़ नॉन से प्राप्त किया है आने वाले चार दिनों में 18 करोड़ की मूल भुगतान की राशि किसानों के खाता में भेजकर मूल भुगतान को पूर्ण कर दिया जाएगा।
जिसके प्रमुख रूप से प्रांत उपाध्यक्ष चुन्नीलाल चंद्रवंशी प्रांत महामंत्री जयचंद वर्मा जिलाध्यक्ष सोनी वर्मा, महामंत्री राजाराम वर्मा, कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष अजय,मंत्री समरू साहू, उपाध्यक्ष मोहन, मिडिया प्रभारी आशिष चंद्रवंशी, जैविक प्रमुख श्याम सुंदर वर्मा, मोहित चंद्रवंशी उपस्थित थे।




