कवर्धा – स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के त्याग और वीरता को नमन करते हुए, पूरे देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कवर्धा के सभापति एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 8 दुर्गेश अवस्थी ने समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
दुर्गेश अवस्थी ने अपने संदेश में कहा कि –
“स्वतंत्रता दिवस केवल हमारे आज़ादी के इतिहास को याद करने का दिन नहीं है, बल्कि यह संकल्प लेने का भी दिन है कि हम देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को हम शब्दों में नहीं माप सकते, पर उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
कवर्धा में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम, ध्वजारोहण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जा रही हैं। शहर की गलियां तिरंगे की रंगों में सराबोर हैं और देशभक्ति गीतों की गूंज वातावरण में उत्साह भर रही है।

