राजानवागांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजा नवागांव में आज 77वां एनसीसी दिवस उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति के माहौल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एएसआई श्री जीतलाल निषाद तथा श्री आकाश सिंह राजपूत के स्वागत के साथ हुई।

मुख्य अतिथियों ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन, अनुशासन, समय की पाबंदी और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय सेवा की भावना विकसित करने वाला एक सशक्त मंच है।

कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, देशभक्ति गीतों और समूह नृत्यों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर में कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण किया गया, साथ ही साइकिल रैली एवं पोस्टर मेकिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया।

एनसीसी यूनिट का मार्गदर्शन सेकंड ऑफिसर आशीष कुमार तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी के मूल सिद्धांतों—एकता, अनुशासन और राष्ट्र सेवा—के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश दिया।

संस्था के शिक्षक श्री रणजय सुतार ने भी कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने कर्तव्य, अध्ययन तथा समाज सेवा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित कैडेट्स, शिक्षकगण और अतिथियों ने “भारत माता की जय” के जयघोष के साथ राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का संदेश देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।



