बड़े ही गर्व और हर्षोल्लास की बात है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के 6 विद्यार्थी चित्रांश वर्मा, गिरिराज सिंह, गीतांश साहू, खुशी साहू, तृप्ति कुर्रे और सार्थक देवांगन ने जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा को उत्तीर्ण कर उसमें चयनित होकर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष ही रामकृष्ण स्कूल के छात्र चाहे ‘नीट‘ की परीक्षा हो या ‘जेईई‘ हो या ‘एस.एस.सी.‘ की परीक्षा हो। हर क्षेत्र में उत्तीर्ण होकर चयनित हो रहे हैं। इस कड़ी में कक्षा पाँचवी के बच्चे भी पीछे नहीं हैं। प्रतिवर्ष ही श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के लगभग 10-12 बच्चे जवाहर नवोदय के लिए चयनित होते ही हैं। इसका श्रेय भी विद्यालय के कुशल नेतृत्व और प्रतिभानोन्मुखी शिक्षा पद्धति को जाता है। जिसमें बच्चे पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न होकर भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित होते हैं।
बच्चों की इस अप्रितम उपलब्धि पर गौरान्वित होते हुए विद्यालय की प्राचार्या एम. शारदा ने कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम हैं। जो बच्चे बचपन से ही चुनौतियों का सामना करते हैं वहीं ज्रिदगी एक अच्छा मुकाम हासिल करते है।


