दिनांक 23/10/24 को दुर्ग के रतन चंद सुराना कॉलेज में एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता रखा गया था जिसमे कवर्धा पीजी कॉलेज /संकल्प अकादमी एवं ज़िले के साथ साथ दुर्ग , राजनाँदगाँव ,बेमेतरा ,कुरुद के दुर्ग यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमे 35 खिलाड़ी उपस्थित थे जिनमे से बेस्ट 18 को टीम में स्थान देना था अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर कवर्धा से गए सभी 5 खिलाड़ियो का चयन उक्त विश्वविद्यालय के लिए किया गया
राजनाँदगाँव में कोचिंग कैम्प
इस विश्वविद्यालय प्रतियोगीता के पूर्व राजनाँदगाँव के हॉकी स्टेडियम में दिनांक 09/11/24 से 18/11/24 तक 10 दिनों का कोचिंग कैम्प रखा गया है कैम्प का मुख्य उद्देश्य सभी जगह के चयनित खिलाड़ियो का आपस में समन्वय बनाना होता है जिससे की अलग अलग स्थान के दुर्ग यूनिवर्सिटी से चयनित खिलाड़ी आपस में एक दूसरे खिलाड़ी के भाव को समझ सके और एक टीम के रूप में खेल सके
ओडिशा के संबलपुर में प्रतियोगीता
यह प्रतियोगीता ओडिशा के संबलपुर में आयोजीत की गई है जो दिनांक 19/11/24 से 24/11/24 तक 6 दिनों तक आयोजित होगी जिसमे भारत वर्ष के सभी विश्वविद्यालय के खिलाड़ी शामिल होंगे
कवर्धा से चयनित खिलाड़ियो के नाम
सुमित निषाद
गणेश यादव
ईश्वर साहू
शैलेंद्र वर्मा
धनेश्वर साहू का चयन उक्त प्रतियोगिता हेतु हुआ है
खिलाड़ियो के चयन पर पूर्व ज़िला वनमण्डल अधिकारी चूड़ामणि सिंह ज़िला शिक्षा अधिकारी सहायक संचालक महेंद्र गुप्ता , संघ के अध्यक्ष अजित चंद्रवंशी ,ग्राऊंड ग्रुप कवर्धा, रामकृष्ण पब्लिक स्कूल की प्राचार्य एम शारदा , प्रबंधक आदित्य चंद्रवंशी , पूर्व क्रीड़ा अधिकारी हफ़ीज़ क़ुरैशी, पीटीआई दिनेश साहू, सौरभ सिंह कोच एवं सचिव अविनाश चौहान , जयकिशन चौहान, राजा जोशी,,रामू ठाकुर ने चयनित खिलाड़ियो को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।




