कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में स्वच्छता संकल्प की परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए भोरमदेव मंदिर परिसर में लगातार तीसरे रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अध्यक्ष एवं उनकी टीम ने स्वयं श्रमदान करते हुए मंदिर परिसर, गलियारों, कांवरिया मार्ग एवं मंदिर के अंदरूनी हिस्सों की सफाई की।
नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और लोगों को अपने धार्मिक स्थलों की सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित करना था। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि “स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है।
भोरमदेव जैसे पवित्र स्थलों की सफाई हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।” इस पवित्र श्रावण मास में छतीसगढ़ सहित आसपास के हजारों श्रद्धालु कांवड़ लेकर बाबा भोरमदेव का दर्शन करने पहुंचकर अपनी मनोकामना के लिए बाबा से अर्जी लगाते है बाबा भोरमदेव भगवान सभी का मनोकामना पूर्ण भी करते है।
आगामी रविवार से तालाबो में होगा श्रमदान
स्वच्छता एवं जनजागरूकता की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं उन्होंने बताया कि जल संरक्षण की दिशा में भी गंभीर पहल की जा रही है हमारी टीम द्वारा अब तक 14 रविवार को तालाबो में श्रमदान किया जा चुका है श्रावण मास के अंतिम रविवार को भी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अब आने वाले रविवार को कवर्धा के तलाबों में स्वच्छता श्रमदान किया जाएगा। वर्षा जल का संरक्षण बेहतर ढंग से किया जा सके और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल स्रोत उपलब्ध हो सके।