पण्डरिया, जिला कबीरधाम।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पण्डरिया द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना विक्रय करने वाले 7658 कृषकों को ₹40 प्रति क्विंटल की दर से कुल ₹6.00 करोड़ की गन्ना रिकवरी राशि का भुगतान दिनांक 06 दिसंबर 2025 को किसानों के बैंक खातों में जारी कर दिया गया है।
वर्तमान में कारखाने में पेराई सत्र 2025-26 सुचारु रूप से जारी है। किसानों को गन्ना आपूर्ति एवं पेराई के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए कारखाना प्रबंधन द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
कारखाना के प्रबंध संचालक (एमडी) उत्तर कुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना विक्रय हेतु आने वाले किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि किसी भी किसान को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

